Home Made Glider in India
लुधियाना/बरनाला। भूपिंदर बरनाला जिले के कस्बा धनौला के रहने वाले हैं। भूपिंदर के मुताबिक, 1996 में उनकी पेंटिंग फलकारी को अंतरराष्ट्रीय इनाम मिला। इस इनाम में जो रुपए मिले उनसे भूपिंदर ने ग्लाइडर बनाने का सोचा। उन्होंने हिमाचल में कमांडेंट आरपी गौतम से ट्रेनिंग ली और यहां आकर अपनी पावर पैराग्लाइडिंग मशीन डिजाइन की।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg_iVvLokqmPsPVn3Zbfa4EA3HfpgW2fhBVlt3fuhnz05Hl6iKjqBc9ssbyWYnHpbMai5VVto4YplfhuxcWJf88ivlgeJ8D0ST9a6ykTqPce0niRsLai4R27rrC2fM9nJsb6WQ1pQJd0g8/s200/bhupinder-4.jpg)
लुधियाना/बरनाला। भूपिंदर बरनाला जिले के कस्बा धनौला के रहने वाले हैं। भूपिंदर के मुताबिक, 1996 में उनकी पेंटिंग फलकारी को अंतरराष्ट्रीय इनाम मिला। इस इनाम में जो रुपए मिले उनसे भूपिंदर ने ग्लाइडर बनाने का सोचा। उन्होंने हिमाचल में कमांडेंट आरपी गौतम से ट्रेनिंग ली और यहां आकर अपनी पावर पैराग्लाइडिंग मशीन डिजाइन की।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg_iVvLokqmPsPVn3Zbfa4EA3HfpgW2fhBVlt3fuhnz05Hl6iKjqBc9ssbyWYnHpbMai5VVto4YplfhuxcWJf88ivlgeJ8D0ST9a6ykTqPce0niRsLai4R27rrC2fM9nJsb6WQ1pQJd0g8/s200/bhupinder-4.jpg)
अन्य उपलब्धियां
भूपिंदर सिंह इंग्लैंड और अमेरिका में सिख हिस्ट्री पर म्यूजियम भी तैयार कर चुके हैं। इसके अलावा वह श्री हरिमंदर साहिब में चीफ आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैराग्लाइडिंग चैंपियन रहे सरदार परमजीत सिंह भूपिंदर सिंह की डिजाइन मशीन से 500 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री फ्लाइंग कर चुके हैं। भूपिंदर सिंह किला रायपुर और छपार मेले के दौरान खेलों में कई बार डेमो दे चुके हैं।
0 comments :
Post a Comment