Planning to Make Gunnies World Record On 21st June 2015 On International Yoga Days

केंद्र सरकार अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर अनूठा आयोजन करेगी। इसके आयोजन का जिम्मा संभाल रहे आयुष मंत्रायल ने इस कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। आयुष मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से इसके संबंध में संपर्क किया है। सरकार की मंशा है कि 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को इस तरह से मनाया जाए कि यह विश्व इतिहास में दर्ज हो जाए।


मंत्रायल के सूत्रों ने बताया कि गिनीज बुक ने भारत सरकार को मानकों और नियमों के बारे में अवगत करा दिया है। मंत्रायल मानकों को पूरा करने में जी जान से जुटा है। मंत्रायल के सचिव ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों से बात करेक उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 21 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर योग के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम के लिए आयुष मंत्रायल के अधिकारियों से एक अलग वेब पोर्टल तैयार करने को कहा है और इसको विकसित करने में भारत सरकार का सूचना एवं संचार प्रद्योगिकी विभाग सहयोग करेगा। इस पोर्टल का पासवर्ड मंत्रायल के अतिरिक्त सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों और जिला अधिकारियों के पास रहेगा। योग दिवस के आयोजन के पूरा होने के तुरंत बाद सभी जिलों से आयोजन की तस्वीर तथा सभी अन्य दूसरी जरूरी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
source : http://hindi.newsroompost.com/52261/yoga-day-event-will-also-have-in-the-guinness-book/
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :