World Biggest Well


जयपुर। ये दुनिया की सबसे बड़ी और खूबसूरत बावड़ी है। साढ़े तीन हजार सीढ़ियों की भूल भुलैया वाली बावड़ी जयपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर दौसा के आभानेरी गांव में यह चांद बावड़ी दुनियाभर के पुरातत्व विशेषज्ञों को चकित कर देती है।


इसकी खूबसूरती से कायल हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने यहां कई फिल्मों की शूटिंग की है। अंग्रेजी फिल्म द फॉल और बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग यहां हो चुकी है। यह बावड़ी चारों तरफ से 35 मीटर चौड़ी है। यह 100 फीट गहरी आैर 13 मंजिला है, जो प्रसिद्ध हर्षत माता मन्दिर के सामने है। दसवीं शताब्दी में बनाए गए इस सुंदर मन्दिर में आज भी उस प्राचीन काल की वास्तुकला और मूर्तिकला के दर्शन होते हैं।


अंधेरे-उजाले की बावड़ी
चांद बावड़ी का निर्माण राजा चांद ने 8-9वीं शताब्दी में कराया था। इसे अंधेरे-उजाले की बावड़ी भी कहा जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि चांदनी रात में यह बावड़ी एकदम सफेद दिखाई देती है।
13 मंजिल की इस बावड़ी में राजा के लिए नृत्य कक्ष और गुप्त सुरंग बनी हुई है। 250 एक समान सीढ़ियों की भुलभुलैया के रूप में बनी इसकी सीढ़ियों के बारे में कहा जाता है कि कोई व्यक्ति जिस सीढ़ी से नीचे उतरता है वह वापस कभी उसी सीढ़ी से ऊपर नहीं आ पाता है।
17 किलोमीटर लंबी सुरंग
इस बावड़ी में एक सुरंग भी है जिसकी लम्बाई लगभग 17 किलोमीटर है। यह पास ही स्थित गांव भांडारेज में निकलती है। कहते हैं कि चांद बावड़ी, अलूदा की बावड़ी और भांडारेज की बावड़ी एक दूसरे से सुरंगों से जुड़ी हैं। युद्ध के समय राजा और सैनिकों द्वारा इन सुरंगोें का इस्तेमाल किया जाता था।
करीब पांच साल पहले इसकी खुदाई और जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया था। उसमें राजा चांद का उल्लेख किया हुआ एक शिलालेख भी मिला था।

चमकने वाला शहर था आभानेरी
आभानेरी का शुरुआती नाम आभा नगरी (अर्थात चमकने वाला शहर) था, लेकिन भाषा के अपभ्रंश के कारण इसका नाम धीरे-धीरे आभानेरी बन गया। चांद बावड़ी और माता के मन्दिर की वजह से अब यह राजस्थान आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि इसे एक रात में तैयार किया गया था।
प्राचीन काल में वास्तुविदों और नागरिकों द्वारा जल संरक्षण और वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाई गई इस प्रकार की कई बावडिय़ां इस क्षेत्र में मौजूद हैं। जिनमें काफी पानी समाया रहता है जो क्षेत्र के निवासियों के वार्षिक उपयोग के लिए काम आता है। चांद बावड़ी इन सभी बावड़ियों में सबसे बड़ी और लोकप्रिय है।

source : http://www.bhaskar.com/news-fli/c-10-2120860-NOR.html
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :