11yr Indian Student Graduated In America

अमेरिका में भारतीय मूल के तनिष्क अब्राहम (11) को यह उपलब्धि हासिल हुई है। तनिष्क को इसी गुरुवार कैलिफोर्निया कम्युनिटी कॉलेजेज सिस्टम के एक कॉलेज में ग्रैजुएट की उपाधि दी गई। पेन्सिल से खेलने की उम्र में ग्रैजुएट बने तनिष्क के सपने बहुत बड़े हैं। वह 2040 में अमेरिका का पहला (भारतीय मूल) प्रेसिडेंट भी बनना चाहता है।


तनिष्क की तरह उसकी बहन तियारा भी जीनियस है। दोनों ने मात्र चार साल की उम्र में अमेरिका की हाई आईक्यू सोसायटी 'मेन्सा' को ज्वाइन कर लिया था। यह सोसायटी एक कॉम्पिटीशन के तहत अमेरिका से 20 जीनियस बच्चों को सिलेक्ट करता है। कैलिफोर्निया में रहने वाले तनिष्क के पिता बिजॉय अब्राहम अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जबकि उनकी मां ताजी अब्राहम डॉक्टर (वेटनरी मेडिसिन) हैं।
मात्र पांच साल की उम्र में तनिष्क को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 'एजुकेशन प्रोग्राम फॉर गिफ्टेड यूथ' के तहत मैथ कोर्स में दाखिला दिलवाया गया था। यहां तनिष्क ने सिर्फ छह माह में अपना कोर्स पूरा कर लिया था। फिर 6 साल की उम्र में उन्होंने केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन हाईस्कूल कोर्स कम्प्लीट किया। आगे के कोर्स के लिए सात साल की उम्र में उन्हें अमेरिकन रिवर भेजा गया। दिलचस्प है कि दोनों क्लासेस में टॉप रहते हुए तनिष्क ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। तनिष्क आगे की पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ज्वाइन करना चाहते हैं।

source : http://www.bhaskar.com/news/EDUC-EDNE-indian-prodigy-graduates-from-college-at-age-11-5001677-PHO.html
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :