Tata Nano GenX 2015

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे किफायती कार नैनो का लेटेस्ट वर्जन जेनेक्स लॉन्च किया है। तेजी से घटती सेल्‍स को देखते हुए नैनो जेनेक्स की लांचिंग कंपनी के लिए काफी महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है। इस कार के बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपए है जबकि‍ एएमटी मॉडल की कीमत 2.69 लाख (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) है। वहीं, नैनो जेनेक्‍स की कीमत मुंबई में (एक्‍स शोरूम) 2.10 लाख से 2.80 लाख रुपए रखी गई है। टाटा मोटर्स ने नैनो जेनेक्‍स के 5 वेरि‍एंट लॉन्‍च कि‍ए हैं।




स्मार्ट सिटी कार

नैनो जेनेक्स को स्मार्ट सिटी कार भी कहा जा रहा है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। नैनो जेनेक्स के साथ ही कार बाजार में कॉम्पिटीशन का नया दौर शुरू हो सकता है। मारुति अल्टो और ह्युंडई की इयॉन पहले ही इस सेगमेंट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर मौजूद हैं। एक आंकड़े के मुताबिक हर महीने करीब 15000 कार ये दोनों ब्रांड बेचते हैं।




ये भी होंगी खूबियां

नैनो जैनेक्स में, AMT फीचर के अलावा स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन भी दिया गया है जो शहर के हेवी ट्रैफिक में काफी मददगार है। इस फंक्शन में बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है, बस रोकने के लिए ब्रेक का उपयोग करना पड़ेगा। इसमें एम्फीस्ट्रीम म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है जिसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी होगी। 24 लीटर का टैंक है यानी आप बार टैंक फुल हो तो आप 500 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं।



कीमत और माइलेज से अल्टो और ईयॉन को टक्कर दे सकती है नई नैनो
खासियतनई टाटा नैनोमारूति अल्टो एजीएसह्युंडई ईयॉन डी लाइट+
इंजन624 सीसी998 सीसी814
माइलेज21.9 किमी/लीटर22.7 किमी/लीटर21.1 किमी/लीटर
पीक पावर37. बीएचपी670.1 बीएचपी68.1 बीएचपी
टॉर्क5.2 केजीएम9.2 केजीएम7.6 केजीएम
व्हीलबेस2230 एमएम2360 एमएम2380 एमएम
बूट स्पेस94 लीटर177 लीटर215 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस180 एमएम160 एमएम170 एमएम
लैंग्थ3164 एमएम3545 एमएम3495 एमएम
विड्थ1750 एमएम1515 एमएम1550 एमएम
हाईट1652 एमएम1475 एमएम1500 एमएम
कीमत1.99 लाख रु. से शुरू3.17 लाख रु. से शुरू3.1 लाख रु. से शुरू

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :