Dog Doing Stunt As A Blind Dog

मेरठ. आंखों पर पट्टी बांधकर तीन मीटर ऊंची रस्सी पर चलना हो या छल्ले से छलांग लगाना, डॉगी रूबी के लिए बहुत आसान है। 25 तरह के खतरनाक स्टंट करती है। इतना ही नहीं, भीड़ में नकली मूंछ या बाल लगाए व्यक्ति को भी पहचान लेती है। इन हैरतंगेज कारनामों की वजह से ही रूबी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। रॉटविलर ब्रीड की इस डॉगी को जावेद खान ने ट्रेंड किया है। जावेद मेरठ पुलिस लाइन में अर्दली हैं। 




जावेद ने बताया कि उन्हें बचपन से कुत्ते पालने का शौक है। उन्होंने खुद ही डॉगी रूबी को ट्रेनिंग दी है। वह रूबी को जब लेकर आए तब उसकी उम्र करीब डेढ़ महीने थी। चार माह की उम्र होने पर उसे ट्रेंड करना शुरू किया। पूरी तरह ट्रेंड करने में करीब एक साल का समय लगा। जावेद के अनुसार, रूबी बेहद समझदार है। उसे जो भी सिखाया गया, उसने जल्द ही सीख लिया।




रूबी के लिए मुश्किल कुछ नहीं 
जावेद के अनुसार, रूबी 25 तरह के खतरनाक स्टंट कर लेती है। आंखों पर पट्टी बांधकर सीढ़ियों पर चढ़ना, रस्सी पर चलना, मोटरसाइकिल जंप करना या छल्ले को पार करना। ऐसे तमाम स्टंट ट्रेंड डॉग के लिए भी मुश्किल समझे जाते हैं, लेकिन रूबी के लिए ये सब बहुत आसान है। जावेद अब रूबी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉड में देखना चाहते हैं। इसके लिए रूबी को तैयार कर रहे हैं। जावेद के अनुसार, रूबी का चयन कलर्स चैनल के शो इंडिया गॉट टैलेंट के लिए भी हो चुका है। इसके अलावा कई डॉग शो में पुरस्कार जीत चुकी है। 



ये है रूबी की डाइट 
रूबी की एक दिन की खुराक में सुबह चार अंडे और आधा किलो दूध शामिल है। इसके अलावा दोपहर में और शाम को डॉग फूड दिया जाता है। स्वाद बदलने के लिए उसे हरी सब्जी, चावल आदि भी दी जाती है। सप्ताह में एक-दो बार मांस खाने को दिया जाता है। रूबी को संतुलित खुराक ही दी जाती है।

source : http://www.bhaskar.com/news/UP-MEER-trained-dog-of-meerut-name-in-limca-book-of-records-5002416-PHO.html
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :