मंगल मिशन की सफलता के बाद अब भारत निकल पड़ा है दुनिया के सामने कुछ और नए कारनामे करने की राह पर. दुनिया को दिखाने की राह पर कि अब हम भी सबके बीच में कुछ नहीं बल्कि बहुत खास हैं और अपने कारनामों से सबको चौंकाना जानते हैं. इसी क्रम में भारत ने एक और बड़ी परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है. अब भारत दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार विश्व की इस सबसे बड़ी दूरबीन की लम्बाई करीब 30 मीटर होगी, जो लगभग 8 मंजीला इमारत जितनी ऊंची होगी. इसके साथ ही यह भी खबर है कि इस दूरबीन को ‘टीएमटी’ के नाम से पुकारा जाएगा. इस दूरबीन को मौनाकिया ज्वालामुखी पर किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य 2022 तक में पूरा होने की पूरी संभावना है.
मंगलवार को परियोजना के आरंभ होने के मौके पर दुनियाभर की करीब 100 प्रतिष्ठित हस्तियां इसके आयोजन में शिरकत करेंगी,
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना पर खर्चे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसपर 1.47 अरब डॉलर का खर्च होगा
टीएमटी जापान के सुबारू टेलीस्कोप से भी बड़ा होगा. सुबारू टेलीस्कोप दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप में से एक है जिसका निर्माण मौनाकिया शिखर पर ही हुआ था और उसने 1999 में काम करना शुरू कर दिया था.
0 comments :
Post a Comment