Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna

PM Narendra Modi प्रधान मंत्री जान धन योजना के अंतर्गत तीन योजनाएं

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
अटल पेंशन योजना



कोलकाता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी तीन योजनाओं का उद्घाटन कर दिया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, 'इन तीनों योजनाओं की औपचारिक शुरुआत एक जून से होनी है। लेकिन औपचारिक शुरुआत से पहले ही बैंकों ने इन योजनाओं को लागू कर दिया है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस साल एक मई से 7 मई के बीच ही 5 करोड़ 5 लाख लोगों ने इन तीनों योजनाओं का लाभ उठा लिया है।' पीएम ने कहा कि देश में जन धन योजना के तहत 15 करोड़ बैंक खाते खोले गए। देश के 115 शहरों में इन योजनाओं का एक साथ लॉन्च किया गया। इसके लिए एनडीए सरकार के 10 मंत्री बिहार और सात मंत्री उत्तर प्रदेश में मौजूद रहे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई में इसकी शुरुआत की।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
कौन ले सकता है फायदा? 
जो लोग 18 से 50 साल के हैं और जिनके पास बैंक खाते हैं। इसके तहत 55 साल की उम्र तक बीमा कवर रहेगा।

प्रीमियम  
330 रुपए सालाना। एक किश्त में बचत खाते से राशि काट ली जाएगी।

रिस्क कवर  
किसी भी वजह से मौत होने पर दो लाख की राशि परिवार को दी जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
कौन ले सकता है फायदा? 
जो लोग 18 साल से 70 साल की उम्र के हैं और जिनके पास बैंक खाता है।

प्रीमियम  
12 रुपए सालाना।

रिस्क कवर  
दुर्घटना में मौत होने या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने पर दो लाख रुपए मिलेंगे। एक आंख या एक हाथ या एक पैर खराब होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे।

कैसे होगा प्रीमियम का भुगतान
बीमा लेने वाले आवेदक के बैंक खाते से प्रीमियम की राशि अपने आप कट जाएगी।

दोनों बीमा योजनाओं की तुलना कीजिए:
खासियतPMJJBYPMSBY
किसे होगा फायदा18-50 साल के बैंक खाताधारक18-70 साल के बैंक खाताधारक
प्रीमियम330 रुपए/सालाना12 रुपए/सालाना
रिस्क कवरमौत होने पर दो लाखहादसे में मौत पर दो लाख
प्रीमियम का भुगतानसाल में एक बार बैंक खाते सेसाल में एक बार बैंक खाते से

अटल बीमा योजना

योजना का फायदा 
इस योजना में आवेदन करने वालों को एक हजार से पांच हजार रुपए की तय पेंशन मिलेगी।

कौन ले सकता है लाभ 
अटल पेंशन योजना सभी बैंक खाताधारकों के लिए उपलब्ध है, जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा नहीं हैं।


योजना में कब हो सकते हैं शामिल 
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। इस तरह से पेंशन योजना में कम से कम 20 साल तक योगदान देना होगा।

इस योजना को ऐसे समझिए 
एक हजार से 5 हजार रुपए पेंशन पाने के लिए 18 साल के व्यक्ति को 42 रुपए से 210 रुपए के बीच का प्रीमियम हर महीने अदा करना होगा। वहीं, अगर कोई 40 साल का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे हर महीने 291 से 1,454 रुपए अदा करने होंगे।

कब शुरू होगी योजना 
एक जून, 2015 से यह योजना औपचारिक तौर पर शुरू होगी।

किस उम्र में कितना निवेश करने पर मिलेगा 5,000 रुपए प्रति माह का पेंशन
एपीवाई से जुड़ने की उम्रकितने वर्षों तक करना होगा योगदानसांकेतिक मासिक योगदानसब्‍सक्राइबर और उसके जीवन साथी को मिलने वाली पेंशन की राशिसब्‍सक्राइबर के नॉमिनी को मिलने वाला सांकेतिक फंड
18422105,000 रुपए8.5 लाख रुपए
20402485,000 रुपए8.5 लाख रुपए
25353765,000 रुपए8.5 लाख रुपए
30305775,000 रुपए8.5 लाख रुपए
35259025,000 रुपए8.5 लाख रुपए
40201,4545,000 रुपए8.5 लाख रुपए

source : http://www.bhaskar.com/news-ht/NAT-NAN-pm-narendra-modi-launches-3-major-insurance-pension-schemes-4988202-NOR.html
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :